जहानाबाद के शिकारिया के पास एक स्कूल बस के फ्लोर में छेद के कारण एक बड़ा हादसा हो गया जहां स्कूल पढ़ने जा रहा एक मासूम छात्र उसमें से नीचे रोड पर गिर गया और पिछले चक्के से कुचले जाने पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जाती है जब मिल्की पर गांव निवासी NC क्लास का एक छात्र अपने कोडौना स्थित स्कूल में पढ़ने जा रहा था तभी घटना घटी।