कुदरा पुलिस द्वारा भभुआ रोड से आगे लिंक रोड में कार्यवाही करते हुए एक कार में भारी मात्रा में शराब किया गया जब्त, शराब की मात्रा 304.44 लीटर बताई जा रही यह कार्यवाही कुदरा थाना अध्यक्ष और ALTF के द्वारा संयुक्त रूप से की गई, इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह 11:00 AM पर कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने दी, हालांकि मौके से कार तस्कर फरार हो गया।