खबर बगहा के रामनगर से है जहाँ sdpo रागिनी कुमारी के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्र में जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया हैँ,147 लीटर देशी चलाई शराब और 37 लीटर अंग्रेजी शराब का विनिष्टीकरण किया गया हैँ, जिसमें चौतरवा, भैरोगंज,बगहा, लौकरिया आदि थाना के शराब विनिष्ट हुआ है, इसकी जानकारी वृहस्पतिवार शाम छः बजे दी गई है.