टाटीझरिया। लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए टाटीझरिया के सदारो में करोड़ों रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। इस परियोजना के माध्यम से टाटीझरिया, सदारो, होलंग, ऐंटा और आसपास के इलाके में पानी पहुंचानी है। टंकी बने एक वर्ष हो गया लेकिन गांव के लोग अभी भी शुद्ध पेयजल की आस लगाए बैठे हैं। ग्रामीणों ने शुरू करने की मांग की है।