आज बुधवार को दोपहर 3 30 बजे के करीब दुमका के LIC कॉलोनी के पास सिटी गार्डन में झामुमो जिला समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने, दस नंबर खाता ,बीएलए (BLA) की तैयारी और "गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा" जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।