शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एफएस कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शख्स को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीते पुत्र पप्पन गिहार के रूप में हुई है, जो गिहार कॉलोनी, शिकोहाबाद का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।