सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उदय नगर कॉलोनी में रविवार को माता की झांकी में विवाद की स्थिति बन गई। झांकी के पास रहने वाले हेमंत अहिरवार के परिवार का डॉग मर गया था, जिसका अंतिम संस्कार वे शांत माहौल में करना चाहते थे। डीजे की आवाज बंद करने को लेकर झांकी संचालकों और परिवार में विवाद हो गया। आरोप है कि डीजे के तार निकाले गए और पत्थरबाजी भी हुई।