बाबैन के गांव संघोंर मे खेतो के टयूबवेलो से बिजली की मोटरों की तारे काट कर चोरी करने वाले चोर को किसानों ने काबू किया है।और मौके पर चोरी की तारों भी बरामद की है। और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि चोर का नाम रॉबिन है और वह गांव संघोंर का ही रहने वाला है। फिलहाल किसानों ने चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।