टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के हवाकोल पंचायत में स्थित खुजरबाड़ी गांव में मंगलवार को दोपहर के लगभग 1 बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे।सूचना मिलने पर टेढ़ागाछ और फतेहपुर थाने से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हज़ारों की संपत्ति जल गया.