राजगीर थाना क्षेत्र बक़सू गांव में सोमवार की शुवह 10 बजे बकाया रुपया मांगने पर एक राज मिस्त्री को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति सिलाव थाना क्षेत्र के कोनीपर गांव निवासी केदार यादव के 35 वर्षय पुत्र सिंटू कुमार है। घायल व्यक्ति को मंगलवार की शुवह 10:30 बजे वेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया। जहाँ सिंटू कुमार ने बताया की बक़सू गांव में गोदा