बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिटिया में खेत में बने मकान में शनिवार की देर शाम एक जहरीला 5 फीट का कोबरा देखने से परिजनों में हड़कंप मच गया था जिसके बाद देर रात में सर्व मित्र द्वारा रेस्क्यू कर कोबरा को रविवार दो पर 1:00 बजे सुरक्षित जंगल में छोड़ा।