तुलसीपुरा ग्राम पंचायत के टोंकें-खरेटा गांव स्थित नन्दे भूमिया (नन्दे बाबा) देवस्थल पर गुरुवार को सुबह 7 बजे से ही वार्षिक मेला आयोजित हुआ। इस मौके पर दर्शनों के लिए जिले सहित दूरदराज शहरों व गांवों से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने नन्दे भूमिया की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंत्री बेढम ने कर्नल बैंसला की मूर्ति का मेला स्थल पर अनावरण किया।