गांडेय थाना क्षेत्र के महादेवडीह उसरी घाट के पास गुरुवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे के आसपास बहता हुआ एक शव को ग्रामीणों देखा।ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांडेय थाना को दिया, गांडेय पुलिस को सूचना मिलने पर गांडेय पुलिस सदलबल ज़ब मौके पर पहुंची तब तक उक्त स्थान से लाश नदी के तेज बहाव में बहता हुआ आगे बढ़ निकल चुका था। पचम्बा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँची।