गुरुग्राम में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार अलसुबह मौसम ने करवट ली और सुबह साढ़े तीन बजे धूल भरी तेज आंधी के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। जो चार बजे बिजली की गड़गड़ाहट के बीच तेज बारिश शुरू हो गई। सुबह छह बजे तक बारिश होती रही, उसके बाद से बूंदाबांदी हो रही है। तेज बारिश के चलते कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है।