प्रखंड के बसिया सरना मैदान में करमा पूर्व संध्या बड़े ही धूमधाम ओर हल्लोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी सरना सुरक्षा मंच के द्वारा की गयी।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो उपस्थित रहे । विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आदिवासी समाज की पहचान आदिकाल से भाईचारा,एकता से है।