बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी भगवानदास (39) फरीदाबाद (हरियाणा) में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार रात वह गांव लौटा था।