गनोड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदूजी का गढ़ा पर्यूषण महापर्व के समापन पर सोमवार दोपहर 12बजे सकल जैन समाज द्वारा रथोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।सकल जैन समाज द्वारा बड़े ही भक्ती व उत्साह के साथ प.पु.राष्ट्र संत आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य शुल्लक सुमित्रसागर महाराज एवं शुल्लक सुप्रकाश सागर महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुए।