नगरपालिका CMO हेमेश्वरी पटेल ने राजस्व वसूली के कार्य में लापरवाही बरतने,शासकीय कार्य में अनुशाहीनता करने के चलते नगरपालिका के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।शुक्रवार को करीब 4 बजे नर्मदापुरम नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि CMO द्वारा एआरआई राजेश गोस्वामी,एआरआई मुकेश कदम, एआरआई मनोहरलाल केवट और भृत्य ओमप्रकाश डाबरिया को निलंबित किया।