सिक्खों के 9 वे गुरु तेग बहादुर सिंह की पालकी और उनके अस्त्र शास्त्र की जागृति यात्रा असम से आरंभ होकर आज गुरुवार को तीन बजे हजारीबाग पहुंचा जहां से विभिन्न जिलों से होते हुए पंजाब तक जाएगी। जागृति यात्रा हजारीबाग में पहुंचने के बाद डेमोटांड़ से खालसा यूथ विंग ने यात्रा का स्वागत किया