शुक्रवार को खोए मोबाइलों को वापस लौट कर देहरादून पुलिस ने बिखेरी चेहरों पर मुस्कान साइबर सेल देहरादून की टीम द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थान से गुम हुए 53 लख रुपए से अधिक मूल्य के 228 मोबाइल फोन को किया रिकवर पुलिस कार्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिकवर मोबाइल फोन को सब देहरादून द्वारा उनके स्वामियों को किया सुपुर्द