केवटी स्थानीय थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पहला मामला प्लस टू गेनालाल जयलाल उच्च विद्यालय खिरमा पथरा का है, जहां विद्यालय परिसर में घुसकर प्रधान शिक्षक मो वकील के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में प्रधान शिक्षक के आवेदन पर दर्ज कांड के आलोक में गिरफ्तार किया।