बेगू उपखंड क्षेत्र के पारसोली थाना सर्किल के दुगार के पास रूपारेल नदी की पुलिया से तेज बहाव के कारण बाइक से गिरकर लापता हुए मां और बेटी के शो रविवार सुबह 11 बजे मिले। तेज बहाव होने के कारण बाइक पर सवार पांच जने बाइक सहित नदी में गिर गए ग्रामीणों की सहायता से तीन जनों को बाहर निकाल लिया गया। जिसमें 27 वर्षीय मेना एवं 8 वर्षीय पुत्री रिया के शव नदी में मिले।