गजरौला मंडी धनौरा रोड स्थित गांव शकर्थली के पास बाइक सवार युवक का शव रोड किनारे मिला, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भिजवाया, प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव उमरी जानिब गर्ग निवासी प्रीतम सिंह का पुत्र अनिल कुमार बाइक लेकर यहां किसी काम से आया था। गजरौला मंडी धनौरा रोड स्थित गांव शकर्थली के पास उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है।