सूरतगढ़ से सटी घग्गर नदी के नाली बेड एरिया मे पानी की आवक मे पिछले 3 दिनों से लगातार कमी आ रही है। हालांकि अभी भी DM और SDM के निर्देश पर अधिकारी दिन-रात बंधों की निगरानी मे जुटे हैं। बुधवार शाम को नाली बेड एरिया में 4500 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई। वहीं शिक्षा विभाग ने शाम के समय एक आदेश जारी कर चिन्हित स्कूलों मे अवकाश को 2 दिन और बढ़ा दिया है।