बंदरा प्रखंड क्षेत्र के हत्था थाना के मुन्नी में पति- पत्नी के विवाद में घर में आग लगा लिया । जिसमें चार घर जलकर राख हो गया। घर में रखा सामान भी जल गया बताया जाता है कि नरेश साहनी के पति - पत्नी के विवाद में नरेश ने अपने घर में आग लगा लिया। जिससे परोस का घर भी जल गया। मौके पर बंदरा Co पहुंच कर मामला की छानबीन की सीओ ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई होगी