खरगोन में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चला कर अवैध मदिरा शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभियान को लेकर गुरुवार को 2:00 बजेखरगोन के *वृत्त- खरगोन अ, ब एवं स* ग्राम लालपुरा, खड़किया घाट , पीपलझोपा सिरवेल क्षेत्र के में अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही की गई।