हरदा में सोमवार को किसानों को यूरिया बांटने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की। सुबह डीएमओ और एमपी एग्रो के गोदाम से 344 किसानों को टोकन दिए गए। एक किसान को 10 बोरी यूरिया दिया गया। बाकी का खाद सोसाइटी से मिलेगा। दोपहर में कई किसानों को यूरिया नहीं मिला, तो वे नाराज होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कुछ छोटे किसानों ने भेदभाव के भी आरोप लगाए।