गोपीपुर गांव का शनिवार रविवार मध्य रात्रि12 बजे सूचना पर पहुंची PRB112 ने घायल व्यक्ति को CHCमें भर्ती करवा कर इलाज करवाया है,घायल ने अपना नाम लोकेश यादव पुत्र स्व0सोहनलाल यादव है ,मुंबई में अपनी माँ के साथ रहता है।वह पितृपक्ष में अपने स्वर्गीय पिता को तर्पण करने के लिए गांव आया था,,जब उसने भोजन को कहा तो पत्नी ने गालीगलौज के साथ लोटे से हमला कर दिया था।