फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय फतेहपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पी के सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी के प्राण बच सकते हैं। यह पुण्य का कार्य है।