हाटा तहसील क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ को कार्रवाई की गई। तहसीलदार जया सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी जया राय ने पड़री गौरा टोला और गिदहा धनहा में स्थित स्कूलों का निरीक्षण किया। पड़री गौरा टोला स्थित डीएम पब्लिक स्कूल की जांच में पाया गया कि विद्यालय कक्षा 1 से 10 तक का संचालन कर रहा है। स्कूल को केवल कक्षा 5 तक की मान्यता प्राप्त है।