कलेक्ट्रेट भवन के नजदीक व न्यालय के बगल से नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई जीतू दुवेदी के मकान के दरवाजे की कुंडी व आलमारी का ताला तोड़ दिन दहाड़े चोरी जैसी संगीन वारदात को दिया अंजाम।इस दौरान चोर आलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात पार किया है।दिन दहाड़े हुई इस चोरी की रिपोर्ट मैंहर थाने में दर्ज करते हुए मैंहर पुलिस विवेचना में जुटी।