सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियो वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। एकमा थाना क्षेत्र के गंज पर गांव निवासी मंटू राम के पुत्र छोटू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रविवार को करीब 3:00 बजे हाथ में कट्टा लेकर धमकी भरे अंदाज में पूछ देते वीडियो वायरल हो रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई है।