कस्बा के मोहल्ला गडरियान में बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।अज्ञात चोर जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए।मकान मालिक अनिल कुमार पुत्र राम सहाय ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली रहते है। वह17जून को दिल्ली गए थे।शुक्रवार की सुबह9:45जब वह वापस लौट कर आए तो मेन गेट का ताला खोला तो देखा कि जीने का दरवाजा टूटा पड़ा था।