खरगोन जिले के बलकवाड़ा क्षेत्र में संचालित महती उद्वहन सिंचाई योजना से वंचित किसानों ने जल आपूर्ति की मांग उठाई। मंगलवार दोपहर 3 बजे बेसरकुंड, धरमपुरी, पोखर, नारायणपुरा और बलकवाड़ा के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कृषक प्रकाश पटेल, मुनीम पटेल और पवन पटेल ने बताया कि बारिश की कमी से बेसरकुंड पोखर तालाब खाली है ।