मेघना की शादी साल 2005 में मनोज नाम के युवक से हुई थी। दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। मेघना कोर्ट में तारीख पर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी पति मनोज ने बीच सड़क पर उसे रोक लिया और बेरहमी से लात-घूंसे और थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।