आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर उधर किशनगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान एसडीएम पंकज घोष, एसडीपीओ अविनाश कुमार सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वही जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे। मालूम हो कि मेला का सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से निगरानी किया जाएगा।