पटोरी प्रखंड अंतर्गत चकसाहो गांव में सोमवार को बाया नदी में स्नान के दौरान अरुण महतो उर्फ बमबम डूब गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह अचानक गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को शव बरामद किया गया। उक्त आशय कि जानकारी मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब दी गई।