जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने एकीकृत माध्यमिक शाला हांचौरा के संबंध में बताया कि विद्यालय में 7 कमरे है जिसमें प्राथमिक शाला भवन के 3 कक्ष जिनका निर्माण 35 वर्ष पूर्व करवाया गया था जिसके छत की राड खराब हो चुकी है। वन जीर्ण शीर्ण है। बी०आर०सी० के द्वारा प्राप्त जीर्ण शीर्ण भवन की सूची में नाम जोडा गया है। जिसको गिराने हेतु PWD को सौपा गया।