जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संस्थापक भुवन ऋभु ने भोपाल में आंकड़े पेश किए जिसमें Mp में बीते दो सालों में 36,838 बाल विवाह रोके गए, 4,777 बच्चों को तस्करी से बचाया गया और 1200 से ज्यादा को न्याय मिला। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संस्थापक भुवन ऋभु ने भोपाल में यह आंकड़े पेश किए। उन्होंने कहा, पीसीएमए हर धर्म व पर्सनल लॉ से ऊपर है, सरकार को सख्ती दिखानी होगी ।