थाना बलदेव के गांव बरौली में गिला एवं बहादुर के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया बहादुर ने गिलला को खेत पर पकड़ लिया और मारपीट कर दी बीच बचाव में सुखबीर एवं ममता भी घायल हो गई पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया की शिकायत के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।