खबर रुदौली नगर की है, जहां सड़कों पर छुट्टा जानवरों का बोलबाला है, आए दिन छुट्टा जानवर सड़कों पर यातायात को बाधित करते हैं, इनके सामने नगर पालिका का सिस्टम पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है, हर हादसे के बाद ही नगर पालिका की अलार्म क्लॉक बजती है, शनिवार की शाम एक वीडायो वायरल हुआ है, वीडियो में दो छुट्टा जानवर लड़ते हुए ई-रिक्शा को पलटते नजर आ रहे है।