फुलारीटांड़ स्टेशन पर भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों और फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच के सदस्यों ने ट्रेन के चालक, उपचालक और गार्ड का बुके देकर स्वागत किया। अब पाटलिपुत्र, मौर्या और शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मंच सांसद को ज्ञापन सौंपेगा।