पटोरी प्रखंड क्षेत्र के चकसाहो गांव से होकर गुजरने वाली बाया नदी में सोमवार को स्नान करने के दौरान एक युवक डूबकर लापता हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अमीर महतो का 36 वर्षीय पुत्र अरुण महतो उर्फ बमबम नदी में स्नान कर रहा था। स्नान करते हुए वह अचानक गहरे पानी की ओर चला गया और बाहर नहीं निकल सका।