*खिलाड़ियों ने निकली साइकिल रैली* _ओलंपिक दिवस का तीसरा दिन_ वाराणसी। साइक्लिंग, हैंडबॉल, हॉकी, रग्बी फुटबाल, टेबल टेनिस और जूडो के खिलाड़ियों ने 31 अगस्त को सुबह आठ बजे साइकिल रैली निकाली। इस में तीन सौ से अधिक बालक बालिका खिलाडियों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली परमानंदपुर मिनी स्टेडियम से शुरू हुई। जो चांदमारी और लालपुर होते हुए पुनः परमानंदपुर मिनी स