पुलिस कार्यलय से शुक्रवार चार बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना गोपेश्वर को प्राप्त चमोली पुलिस का करारा प्रहार जंगलों में लगी अवैध भांग की फसल तबाह सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम बमियाला के जंगलों में दबिश दी। मौके पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गुप्त रूप से उगाई गई भांग की अवैध खेती बरामद हुई।पुलिस टीम ने पूरी भांग की फसल को जड़ से उखाड़कर नष्ट किया है।