फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के बरी चौराहे के पास मेडिकल स्टोर सें ग्राहक बनकर आये शक्स नें गल्ले सें रूपये उड़ाकर फरार हुआ है। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुयी है। जो तेजी सें वीडियो वायरल हो रहा है। मामले को लेकर दुकानदार नें मंगलवार की दोपहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।