MIMT कॉलेज में एमपी 1 बटालियन के सैन्य अधिकारी द्वारा NCC क्रेडिट्स की भर्ती प्रकिया कराई जा रही है जिसमें 214 विद्यार्थी ने प्रतिभागिता दी जिनका आज फिजिकली परीक्षण कराया जा रहा है एम पी वन बटालियन के नायक सूबेदार द्वारा बताया गया कि फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर थर्ड ईयर के आधार पर यह भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है