प्रखंड के माछीताड़ पंचायत अंतर्गत शुक्रवार को 5:00 बजे सुबह से ही जिउतिया पर्व को लेकर महिलाओं की सुंदर नदी में स्नान करने की भीड़ लगी हुई है। हिंदू धर्म में इस पर्व का बहुत ज्यादा महत्व है। इसे महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु सुख समृद्धि एवं अपने पुत्र की सुरक्षा के लिए जिउतिया पर्व किया जाता है। यह पार्वती तीन दिनों तक चलता है।