राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों का आंदोलन तेज हो गया है।नियमितीकरण, ग्रेड पे और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 20 साल से शोषण का दंश झेल रहे एनएचएम कर्मचारियों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। सूरजपुर में "मोदी की गारंटी खोज अभियान" के तहत रैली निकाली गई और पीपीई किट पहनकर कर्मचारियों ने सड़कों पर भीख मांगकर सरकार के खिलाफ रोष जताया।