पूर्व अंचलाधिकारी सह नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह द्वारा जमुई के विभिन्न गांव में राष्ट्र गुणगान यात्रा निकाला गया। इस दौरान खड़गौर, पुतेरिय,अमरथ, संगथू भगवाना सहित आधा दर्जन से अधिक गांव का शुक्रवार की शाम 4:30 बजे तक भरमन कर वहां चौपाल लगाया गया चौपाल में ग्रामीणों को देश के प्रति सम्मान और शहीद जवानों के इतिहास से भी अवगत कराया।